3 और सूबों की राजधानियों पर कब्जा
काबुल, 11 अगस्त (एजेंसी)
अफगानिस्तान में तालिबान ने 3 और सूबों की राजधानियों तथा सेना के स्थानीय मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पश्चिमी सूबे फराह, बदकशान और बगलान की राजधानियां तालिबान के कब्जे में चली गयी हैं। इसके साथ ही देश के पूर्वोत्तर हिस्से पर चरमपंथी संगठन का पूर्ण कब्जा हो गया है।
इससे पहले तालिबान ने एक सप्ताह के भीतर कुंदुज प्रांत की राजधानी सहित 6 सूबों की राजधानियों पर कब्जा कर लिया था। कुंदुज के सांसद शाह खान शेरजाद और सूबाई परिषद के सदस्य गुलाम रबानी ने बताया कि बुधवार को कुंदुज हवाई अड्डे पर स्थित अफगान नेशनल आर्मी के 217वीं कमान का मुख्यालय भी तालिबान के कब्जे में चला गया। तालिबान ने एक वीडियो जारी किया जिसमें सैनिक आत्मसमर्पण करते हुए दिख रहे हैं।
अफगानिस्तान का 2 तिहाई हिस्सा तालिबान के कब्जे में चला गया है। तालिबान की बढ़त के बाद इलाका छोड़ आए आम नागरिकों ने बताया कि चरमपंथी समूह ने महिलाओं पर पांबदी लगाई है और स्कूलों को जला दिया है। तालिबान के कब्जे वाले इलाके में बदले की कार्रवाई के तहत हत्याओं के मामले भी सामने आए हैं। हिंसा की वजह से हजारों की संख्या में लोग शरण के लिए राजधानी पहुंच रहे हैं। अमेरिका कुछ हवाई हमले कर रहा है, लेकिन जमीनी लड़ाई में शामिल होने से बच रहा है।
सेना प्रमुख बदला
अफगानिस्तान में तालिबान के हमले के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने जनरल हिबतुल्लाह अलीजई को जनरल वली अहमदजई की जगह अफगान सेना प्रमुख नियुक्त किया है। हालांकि इसकी अभी तक सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।