मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैप्टन सुरेश सैनी ने 99वीं बार की प्लेटलेट दान

07:40 AM Dec 30, 2024 IST
इन्द्री निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी उत्तराखंड के ऋषिकेश में प्लेटलेट दान करते हुए। -निस

इन्द्री (निस)

Advertisement

देवभूमि उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान ऋषिकेश के केन्द्र में इन्द्री निवासी कैप्टन डॉ. सुरेश कुमार सैनी ने 99वीं बार प्लेटलेट्स दान किये। इस मौके पर रक्त केन्द्र के प्रभारी और स्टाफ मौजूद रहे। कैप्टन सुरेश ने बताया कि रक्तदान करना पुण्य का काम है, क्योंकि रक्तदान से किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि ये उत्तराखंड में उनका तीसरा रक्तदान है। इससे पहले दो बार हरिद्वार में वे पहले भी डोनेशन कर चुके हैं। ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में बहुत दूर दराज पहाड़ी क्षेत्रों से लोग इलाज करवाने आते हैं और उन्हें रक्त की जरूरत भी पड़ती है। उत्तराखंड देव भूमि है, लोग दूर दूर से गंगा स्नान और धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे धार्मिक स्थलों पर दान करना पुण्य का काम है। कैप्टन सुरेश अभी तक 146 बार रक्त, 99 बार प्लेटलेट और एक बार प्लाजा कुल 246 बार रक्तदान कर चुके हैं। डॉ. सैनी दो बार अमेरिका में भी रक्तदान कर चुके हैं, एक बार प्लाज्मा और एक बार प्लेटलेट्स दान किया है। उनका नाम वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड जैसी पचास से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बुक आफ रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है।

Advertisement
Advertisement