For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कैप्टन रंजीत राणा ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल

07:58 AM Apr 25, 2024 IST
कैप्टन रंजीत राणा ने छोड़ी पार्टी  कांग्रेस में शामिल
नयी दिल्ली में बुधवार को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करते कैप्टन रंजीत राणा। -निस
Advertisement

हमीरपुर, 24 अप्रैल (निस)
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से 2022 में भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा भगवा पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। बुधवार को उन्होंने नयी दिल्ली में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात के बाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। माना जा रहा है कि कैप्टन रंजीत राणा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी अब विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए उन्हें प्रत्याशी बना सकती है। रंजीत राणा पूर्व सैनिक हैं और 2022 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राणा से मात्र 399 मतों से हार गए थे।
कैप्टन रंजीत राणा ने दो दिन पहले सुजानपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की थी, हालांकि यह पूरी तरह गोपनीय मुलाकात थी। इस मुलाकात के बाद ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की पटकथा लिखी गई। जिस समय उन्होंने दिल्ली में राजीव शुक्ला से मुलाकात की, उस समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दिल्ली में ही थे।
बताया जा रहा है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी 2022 में भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारने जा रही है। हालांकि उनके नाम की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है लेकिन वह अब चुनाव मैदान में आएंगे, यह बात लगभग स्पष्ट है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद कैप्टन रंजीत राणा ने कहा कि हिमाचल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें मैदान में उतारती है तो वह चुनाव लड़ेंगे और यह उनका अंतिम चुनाव होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×