कैप्टन अजय यादव ने दिया लिपिकों को समर्थन
08:34 AM Jul 06, 2023 IST
रेवाड़ी (हप्र)
Advertisement
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी ने मांगों को लेकर यहां अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने धरनास्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त, 2014 के मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार सातवें वेतन आयोग में लिपिक का वेतन 35400 उसका हक बनता है लेकिन सरकार पिछले आठ वर्षों से राज्यभर के लिपिक को इस लाभ से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इनकी मांगों का समर्थन करती है और जहां भी जरूरत होगी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी मिलेगी।
Advertisement
Advertisement