For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कै. अजय यादव ने पानी की निकासी पर विधायक को घेरा

07:38 AM Jun 19, 2025 IST
कै  अजय यादव ने पानी की निकासी पर विधायक को घेरा
रेवाड़ी के प्राचीन हनुमान मंदिर में घुसे बरसाती पानी के बीच से गुजरते हुए श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 18 जून (हप्र)
शहर में मंगलवार की शाम से रात तक हुई भारी वर्षा से पूरा शहर, गली-मौहल्ले जलमग्न हो गए। नगर के बड़ा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जहां बरसाती पानी घुस गया, वहीं इसके आगे दो-दो फीट पानी जमा हो गया। मंगलवार को दिन होने के कारण आये श्रद्धालु पानी के बीच से ही मंदिर पहुंचे और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना कराना पड़ा।
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने बुधवार को शहर की दुर्दशा को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हुई वर्षा से प्रशासन व नगर परिषद की पोल खुल गई है। रेवाड़ी के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव लोगों को शहर को जलमग्न होने से मुक्ति दिलाने की बजाय हाथ में झाडू लेकर फोटो सैशन करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 11 साल में भाजपा सरकार ने वर्षा के पानी की निकासी के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किये। शहर की सडक़ें व नालियां टूटी पड़ी है। इस बार नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर में ही पानी घुस गया। श्रद्धालुओं को पानी के बीच से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले नालों की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था करनी
चाहिए थी। यादव ने कहा कि रेवाड़ी शहर के लोगों को हर साल जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के साथ है और उनके हक के लिए संघर्ष करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement