होली मदर पब्लिक स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन
यमुनानगर, 10 फरवरी (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की तरफ से दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का विषय स्कूल हैल्थ एंड वेलनैस रहा।
इस ट्रेनिंग में रीसोर्सपर्सन अनिला नायर प्रिंसीपल ओरबिन्दो पब्लिक स्कूल, बद्दी हिमाचल प्रदेश व सीमा कटारिया प्रिंसिपल मुकंद
लाल पब्लिक स्कूल को आमंत्रित किया गया।
ट्रेनिंग में शिक्षकों को बच्चों की शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, स्वच्छता व बच्चों के साथ इन्टरपर्सनल रिलेशनशिप के बारे में अवगत कराया गया। उन्हें यह समझाया गया कि बच्चों की अलग-अलग परेशानियों के साथ शिक्षक को भावनात्मक तरीके से कैसे जुड़ना है ताकि उनकी परेशानियों का हल निकल सके। स्कूल के ट्रेनिंग हैड डीके पांडे व वैन्यू डायरेक्टर भानु प्रताप ने आये हुए अतिथियों का सत्कार किया। डीके पांडे ने कहा कि यह ट्रेनिंग आए हुए शिक्षकों के लिए बहुत ही प्रभावशाली है। शिक्षकों
को इससे शिक्षा संबंधी नई-नई तकनीकों के बारे में बताया जाता है, जिससे वे अपनी शिक्षा प्रणाली में सुधार ला सकें।
मोनिका ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया व उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन जीएस शर्मा ने इस तरह के कार्यक्रम करवाने के स्टाफ तथा प्रिंसीपल को प्रोत्साहित किया।