मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनसेवा का अच्छा मॉडल है कैनविन आरोग्य धाम : दुष्यंत

06:31 AM Jan 26, 2024 IST
गुरुग्राम में कैनविन आरोग्य धाम पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को स्मृति चिन्ह भेंट करते डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल। -हप्र

गुरुग्राम,25 जनवरी (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कैनविन आरोग्य धाम का दौरा करके यहां दी जा रही सुविधाओं को सराहा। इस अवसर पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही कैनविन आरोग्य धाम में शिरकत करने पर आभार जताया। कैनविन आरोग्य धाम का निरीक्षण करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी की बीमारी को दूर करने में हमारी भागीदारी बहुत बड़ा धर्म का काम है। उन्हें खुशी है कि गुरुग्राम में कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल इस कार्य को कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने कैनविन आरोग्य धाम व कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक के रूप में जो सेवाएं शुरू की हैं, यह अनुकरणीय हैं। सरकार की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भी यहां पर लाभ मिल रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव, नरेश सहरावत, दलबीर धनखड़, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा, निवर्तमान पार्षद सीमा पाहुजा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement