मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ढाबे पर खड़ी बस में कैंटर ने मारी टक्कर, 2 की मौत

08:35 AM Jul 03, 2023 IST

पलवल, 2 जुलाई (हप्र)
पलवल में नेशनल हाईवे पर तुमसरा स्थित एक ढाबे पर खड़ी श्रद्धालुओं की बस को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार एक महिला व एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए। टक्कर लगते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। होटल के कर्मचारी व अन्य लोग दौड़े और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला।
घायलों को तुरंत एंबुलेंस व अन्य निजी वाहनों से पलवल के जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से कुछ को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से एक टूरिस्ट बस श्रद्धालुओं को लेकर मथुरा-वृंदावन जा रही थी। देर रात करीब डेढ़ बजे चालक ने बस को पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर तुमसरा गांव के निकट एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रोक दिया। बस हाईवे के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान दिल्ली से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से बस में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बस हाईवे की साइड में उतर गई, जबकि कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बस में सवार उत्तराखंड के ऋषिकेश निवासी अर्चना शर्मा व दिल्ली निवासी रवि की मौत हो गई, जबकि लोनी गाजियाबाद निवासी कोमल पुत्री यशपाल, उमलेश पत्नी यशपाल, ग्वालियर निवासी आशीष, राम नरेश, ऋषिकेश निवासी कृष्णा पुत्री रवित, परी पुत्री राजेश घायल हो गए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कैंटरटक्कर,