For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cannes 78th Edition : कान फेस्टिवल में ‘होमबाउंड’ की धमक, ईशान-विशाल की एंट्री ने बटोरी सुर्खियां

07:27 PM May 19, 2025 IST
cannes 78th edition   कान फेस्टिवल में ‘होमबाउंड’ की धमक  ईशान विशाल की एंट्री ने बटोरी सुर्खियां
Advertisement

नई दिल्ली, 19 मई (भाषा)

Advertisement

Cannes 78th Edition : अभिनेता ईशान खट्टर और विशाल जेठवा अपनी आगामी फिल्म ‘होमबाउंड' के कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर से पहले फ्रांस पहुंच चुके हैं। फिल्म के निर्देशक हैं नीरज घेवान।

करण जौहर द्वारा निर्मित इस हिंदी फिल्म की स्क्रीनिंग 21 मई को प्रतिष्ठित समारोह के ‘अन सर्टेन रिगार्ड' खंड में की जाएगी। जौहर और ‘होमबाउंड' में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी फिल्म के प्रीमियर के लिए कान में हैं। खट्टर ने रविवार को ‘इंस्टाग्राम' पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं।  जेठवा ने फेस्टिवल के लिए जाते समय ‘इंस्टाग्राम' पर सिलसिलेवार तरीके से रील साझा किया।

Advertisement

होमबाउंड' उत्तर भारत के एक छोटे से गांव में रहने वाले दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस की नौकरी पाना चाहते हैं। इस नौकरी से उन्हें वह सम्मान मिलेगा, जो उन्हें लंबे समय से नहीं मिला है। जैसे-जैसे वे अपने सपने के करीब पहुंचते हैं, बढ़ती हताशा उनकी दोस्ती के लिए खतरा बन जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

‘होमबाउंड' घेवान की दूसरी फिल्म है, जिसका प्रीमियर कान में होने वाला है। इससे पहले, घेवान की निर्देशित पहली फिल्म ‘मसान' भी एक दशक पहले इसी श्रेणी में दिखाई गई थी। ‘मसान' में ऋचा चड्ढा और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement