Cannes 2025 : हाथ की कढ़ाई या फैशन फ्रॉड... 25 हजार की खरीदी हुई थी नैन्सी की ड्रेस, नेहा भसीन ने खोली पोल
चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
Cannes 2025 : बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने हाल ही में फैशन डिजाइनर व इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेहा का दावा है कि नैंसी ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में जिस कॉर्सेट ड्रेस को अपनी खुद की डिजाइन और हाथ से सिली हुई बताकर पेश किया, वह वास्तव में कॉपी है।
नेहा का दावा है कि उन्होंने यह ड्रेस मुंबई के एक बुटीक से ₹25,000 में खरीदी गई है। नेहा ने इस दावा का सबूत देने के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें नैंसी द्वारा पहनी गई ड्रेस और नेहा द्वारा पहले एक कॉन्सर्ट में पहनी गई ड्रेस में समानता स्पष्ट देखी जा सकती है। इस बीच बांद्रा में एक बुटीक स्टोर 'द सोर्स बॉम्बे' की सुरभि गुप्ता ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि इस कॉर्सेट ड्रेस को नैन्सी ने उनके स्टाेर से 25,000 रुपये में खरीदा था। भले ही नैन्सी ने इस ड्रेस में केप जोड़ा हो लेकिन बेसिक ड्रेस उन्हीं के स्टोर का है।
नैंसी इस खुलासे के बाद नैंसी त्यागी के डिजाइन की प्रामाणिकता पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से फैल गया है और फैशन इंडस्ट्री में नैंसी की छवि पर असर पड़ सकता है। हालांकि, नैंसी ने अभी तक इस आरोप पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गौरतलब है कि इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने 2024 में भी कांस में अपनी खुद की डिजाइन की गई 20 किलो की गुलाबी गाउन पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी की सराहना बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी की थी।
View this post on Instagram
हालांकि, इस बार के विवाद ने उनकी छवि को प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर लोग नैंसी के दावे और नेहा के खुलासे पर चर्चा कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि नैंसी ने अपनी ड्रेस को खुद डिजाइन की होगी लेकिन उसे 'DIY' बताना गलत है। वहीं, कुछ नेहा के पक्ष में खड़े हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि मूल डिजाइनर को उनका श्रेय मिलना चाहिए।
अब इस मामले के बाद अगर नैंसी त्यागी अपने डिजाइन की प्रामाणिकता साबित करें और वह अपने ऊपर लगे आरोपों का सही तरीके से जवाब देती हैं तो यह उनकी छवि को सुधारने में कुछ हद तक मदद कर सकता है।