मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Cannes 2025 : स्क्रीनिंग में सजी सत्यजीत रे की फिल्मी शाम, शर्मिला टैगोर और सिमी की दिलकश मौजूदगी ने लूटा दिल

11:10 PM May 20, 2025 IST

नई दिल्ली, 20 मई (भाषा)

Advertisement

Cannes 2025 : दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने सत्यजीत रे की 1970 में आई फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि' में काम करने की अपनी यादों को ताजा किया, जिसे अब ‘4के रेस्टोरेशन' के माध्यम से फिर जीवंत किया गया है।

लेखक सुनील गंगोपाध्याय के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित बांग्ला फिल्म का ‘4के' संस्करण सोमवार शाम को कान फिल्म उत्सव के 78वें संस्करण में क्लासिक्स सेक्शन के तहत प्रदर्शित किया गया। शर्मिला टैगोर अपनी बेटी और आभूषण डिजाइनर सबा पटौदी के साथ शानदार हरे रंग की साड़ी में रेड कार्पेट पर दिखाई दीं। सबा ने पूरी तरह से पीले रंग का परिधान चुना था।

Advertisement

सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम पर कान की अपनी कई तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘‘पार्टी शुरू होने वाली है....! रेड कार्पेट से कुछ पल पहले.... दृश्य... कान 2025।'' ग्रेवाल ने अपना सिग्नेचर सफेद रंग का भारतीय कॉउचर लेबल कार्लियो का गाउन पहना था। बाद में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रेड कार्पेट की तस्वीरें साझा कीं। रेड कार्पेट पर उनके साथ हॉलीवुड फिल्म निर्माता वेस एंडरसन भी थे, जो सत्यजीत रे के बड़े प्रशंसक हैं।

‘अरण्येर दिन रात्रि' की स्क्रीनिंग से सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, शर्मिला टैगोर ने कहा कि वह एक बार फिर फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म में अपर्णा का किरदार निभाया है, जबकि ग्रेवाल इस फिल्म में आदिवासी संथाली लड़की दुली की भूमिका में हैं।

Advertisement
Tags :
Aranyer Din RatriBollywood NewsCannes 2025Cannes 78th editionCannes FestivalCannes Film FestivalCannes Film Festival 2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFilm FestivalHindi Newslatest newsSatyajit RaySharmila TagoreSimi GrewalWriter Sunil Gangopadhyayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार