For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cannes 2025 : 'बेहतरीन डिजाइन को मंच की जरूरत नहीं', हैली बेरी के आउटफिट ना पहनने पर गौरव गुप्ता की बेबाक राय

10:30 PM May 14, 2025 IST
cannes 2025    बेहतरीन डिजाइन को मंच की जरूरत नहीं   हैली बेरी के आउटफिट ना पहनने पर गौरव गुप्ता की बेबाक राय
Advertisement

नई दिल्ली, 14 मई (भाषा)

Advertisement

Cannes 2025 : कान फिल्म महोत्सव के 78वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में पोशाक पहनने के नियमों में बदलाव के बाद अमेरिकी अभिनेत्री एवं कान जूरी सदस्य हैली बेरी भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया गाउन नहीं पहन सकीं। इस पर गुप्ता ने कहा कि हमें उस पोशाक पर गर्व है, जिसे हमने मिलकर बनाया है।'

मंगलवार को 78वें कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर बेरी ने कहा कि उन्हें गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई पोशाक पहननी थी। वह इसे नहीं पहन सकीं, क्योंकि इस लिबास का पिछला हिस्सा बहुत लंबा और अधिक जगह घेरने वाला था। महोत्सव ने 2025 के संस्करण के आयोजन की पूर्व संध्या पर अपनी पोशाक नीति को अपडेट किया।

Advertisement

कहा गया कि रेड कार्पेट पर अंग प्रदर्शन वाली पोशाकें, बड़ी और ज्यादा जगह घेरने वाली पोशाकें, विशेष रूप से ऐसे लिबास जिनका पिछला हिस्सा बहुत लंबा होता है, वह प्रतिबंधित हैं। गुप्ता ने कहा कि उनकी टीम कान में इस खास मौके को जीवंत बनाने के लिए बेरी और उनकी स्टाइलिस्ट के साथ मिलकर काम कर रही थीं।

गुप्ता ने संपर्क करने पर कहा कि पोशाक के पिछले हिस्से को लेकर नियमों में बदलाव के चलते बेरी उनके द्वारा डिजाइन किया गया गाउन नहीं पहन सकीं, “लेकिन हमें साथ मिलकर बनाए गए इस लिबास पर गर्व है। बेहतरीन डिजाइन को हमेशा मंच की जरूरत नहीं होती। कभी-कभी, सिर्फ इरादा ही कल्पना में जान डालने के लिए पर्याप्त होता है।”

Advertisement
Tags :
Advertisement