मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भांग के पौधों ने पंचकूला में पसारे पैर

10:55 AM Apr 03, 2024 IST
Advertisement

पंचकूला, 2 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला शहर के खाली प्लॉटों, ज्यादातर ग्रीन बेल्टस तथा आसपास के क्षेत्रों में एक बहुत ही खतरनाक पौधे भांग ने पैर पसार लिए हैं और दिन प्रतिदिन इसकी ग्रोथ बढ़ती जा रही है। इस बहुत ही गम्भीर मुद्दे के बारे में पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि 15 -20 सालों पहले कांग्रेस घास नामक खरपतवार ने शहर के रोड बर्म्ज और खाली प्लॉटों में क़ब्ज़ा करके आमजन के जनजीवन को प्रभावित किया था । लोगों को चर्म रोग तथा दमे जैसी बीमारी से जुझना पड़ा था। उस वक्त नगर परिषद पंचकूला एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के प्रयासों से कांग्रेस घास के पौधों के पनपने में काफी गिरावट आई है पर अब पिछले कुछ सालों से भांग के पौधे ने पंचकूला और आसपास के एरिया में बहुतायत में पैदा होकर खाली प्लॉटों, रोड बर्म्ज तथा ग्रीन बेल्ट्स पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। सिहाग ने कहा कि जहां इस पौधे की वज़ह से शहर में गंदगी फैलती है, वहीं इसके ज्यादा संख्या में उगने और ज्यादा ऊंचाई के कारण सांप एवं अन्य विषैले जानवरों का ठिकाना भी बनता है।
सिहाग ने जिला प्रशासन, नगर निगम पंचकूला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचायती राज विभाग, पंचकूला डेवलपमेंट अथॉरिटी से अनुरोध किया है कि इस खतरनाक पौधे के ख़ात्मे बारे उपरोक्त सभी विभाग मिलकर वर्षा ऋतु के आने से पहले एक स्पेशल अभियान चलाकर समयबद्ध कार्यवाही करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement