मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देशभर में डल्लेवाल के समर्थन में 24 दिसंबर को निकलेगा कैंडल मार्च

05:17 AM Dec 23, 2024 IST
आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत नाज़ुक बनी हुई है।-निस

संगरूर, 22 दिसंबर (निस)

Advertisement

खनौरी किसान मोर्चे पर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आज जगजीत सिंह डल्लेवाल स्टेज पर नहीं आये।किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है मगर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 27 दिनों से अनशन के कारण उनकी इम्युनिटी कम हो चुकी है और इन्फेक्शन का खतरा है। कल शाम को कृषि पर बनी संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन चरणजीत चन्नी उनसे मिले और संसदीय कमेटी की रिपोर्ट की कॉपी सौंपी। कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से इस रिपोर्ट को बनाया है। किसान नेताओं ने कहा कि देश में संसद सर्वोपरि है इसलिए केंद्र सरकार को इस संसदीय कमेटी के सुझावों को स्वीकार करते हुए एमएसपी गारंटी कानून बनाना चाहिए। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वित्त मंत्रालय ने जितना बजट कृषि मंत्रालय को दिया, कृषि मंत्रालय ने उस बजट को भी ठीक से इस्तेमाल नहीं किया और वित्त-वर्ष के अंत में लौटा दिया, हर वर्ष कृषि बजट के आवंटन का प्रतिशत घटाया जा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावनाओं के अनुसार हमारी टीम इस रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन कर रही है और जल्द ही विस्तारपूर्वक अपनी बात रखेंगे। वहीं जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इटारसी में किसानों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की है। किसान नेताओं ने कहा कि 24 दिसंबर को देशभर में शाम 5.30 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में कैंडल मार्च निकाले जाएंगे। 26 दिसंबर को तहसील एवं जिला स्तर पर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक जगजीत सिंह डल्लेवाल सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी।

Advertisement
Advertisement