For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली के निजीकरण के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

06:50 AM Dec 14, 2024 IST
बिजली के निजीकरण के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 13 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर 26 के बापूधाम में कांग्रेस नेता मनीष बंसल की अगुआई में शुक्रवार को बिजली के निजीकरण के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। यहां की वाल्मीकि धर्मशाला से पूरे क्षेत्र में मार्च निकाला गया। इस मुहिम का मकसद शहर वासियों को बिज़ली निजीकरण के खिलाफ एकजुट करना था ताकि केंद्र सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन अपने कदम पीछे हटाने पर मजबूर हो सके । इस मार्च में महिलाएं और बापूधाम कॉलोनी के आम नागरिक सैकड़ों की संख्या दर्द में मौजूद थे। इस प्रदर्शन में मनीष बंसल ने कहा कि बिजली का निजीकरण करना शहर वासियों के हित में नहीं है। जहां शहर वासी हजारें के हिसाब से टैक्स दे रहे हैं उसके बावजूद बिजली का निजीकरण करना चंडीगढ़ के लोगों पर भारी असर डालेगा। कैंडल मार्च में दीपा दुबे, सतीश कैंट, रवि ठाकुर, विनोद शर्मा, आशीष गजरवी, अभिषेक शैंकी, हाकम शारदी ओर बिजली विभाग के अधिकारी सैकड़ों लोगों के साथ में मौजूद थे। दीपा दुबे ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण होना महिलाओं के ऊपर बहुत असर डालेगा। मोदी की केंद्र सरकार के चलते महिलाओं को रसोई चलाना ही मुश्किल हो गया है और अब बड़े हुए बिजली के दाम उनके घर के बजट को अर्थ व्यस्त कर देंगे। मोदी सरकार इस फैसले को जल्द से जल्द वापस ले। रवि ठाकुर ने कहा कि जो नागरिक रोजमर्रा की जिंदगी में व्यापार या मजदूरी कर रहे हैं वह इतना ज्यादा बिजली का बिल कैसे अदा करेंगे । सरकार को यह आदेश वापस लेने चाहिए। सतीश कैथ ने कहा कि बिजली विभाग को निजीकरण करना केंद्र सरकार की बहुत बड़ी भूल है । उन्होंने कहा चंडीगढ़ शहर में पहले ही लोग टैक्स के तले दबे हुए हैं ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement