विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कैंडल मार्च
रोहतक, 14 अगस्त (निस)
विभाजन के समय 14 अगस्त, 1947 को जान गंवाने वाले लाखों हिंदुओं और सिख भाइयों की याद में बुधवार को रोहतक में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से शुरू होकर सेन चौक होते हुए शहीद मदन लाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर ओल्ड आईटीआई पर संपन्न हुआ। इस दौरान हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के नेतृत्व में तमाम पूर्वजों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि पूर्वजों के इस ऋण को कभी भी भूला नहीं जा सकता। पत्रकारों से बातचीत में ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की महत्वाकांक्षा ने अखंड भारत के सपने को चकनाचूर कर दिया था। लाखों हिंदू और सिख भाइयों को अपना घर-परिवार छोड़ना पड़ा था। लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। बंटवारे के इस दर्द को भुलाया नहीं जा सकता। देश की मोदी सरकार ने हर वर्ष पूर्वजों को याद करने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया था। कैंडल मार्च के समापन पर शहीद मदनलाल धींगड़ा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, विभाजन सहित पूर्व पार्षदों सहित सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।