विक्की मिड्ढूखेड़ा की याद में कैंडल मार्च
चंडीगढ़, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे सोपू-सोई नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की याद में आज सोई सहित कई छात्र संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। विक्की की कुछ दिन पहले ही उनके घर के निकट ही मोहाली में दो लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। बाद में एक गैंगस्टर ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। पीयू एडमिन ब्लॉक से शुरू हुआ कैंडल मार्च स्टूडेंट्स सेंटर तक गया और जस्टिस फार विक्की मिड्ढूखेड़ा नाम से प्लेकार्ड छात्रों ने हाथों में थामे हुए थे।
सोई नेता अर्पित मक्कड़ ने बताया कि सोई के पूर्व नेता और युवा अकाली दल प्रधान परमबंस सिंह बंटी रोमाणा, सोई प्रधान रोबिन बराड़, यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों, पंजाबी गायक मनकीरत औलख, मुक्तसर से विधायक रोजी बरकंडी, तलवंडी साबों से खुशवाह जटाना, एनएसयूआई, सोई, अकाली दल और कांग्रेस के कई अन्य नेता भी कैंडल मार्च में शामिल हुए।