मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Candle March In Chandigarh : हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में शांति पाठ और कैंडल मार्च, श्री सनातन धर्म मंदिर में दी गई श्रद्धांजलि

09:31 PM Apr 29, 2025 IST

चंडीगढ़, 29 अप्रैल।
Candle March In Chandigarh : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 28 हिंदुओं की धार्मिक पहचान पूछकर की गई बर्बर हत्या से आक्रोशित शहरवासियों ने मंगलवार शाम को श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 32D में शांति पाठ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सुंदरकांड पाठ के स्थान पर रखा गया, जो शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे तक चला।

Advertisement

इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की और कैंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया। मंदिर कमेटी के सभी सदस्य इस शांति सभा में उपस्थित रहे।

Advertisement

उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कि इस प्रकार की घटनाओं के विरुद्ध सामाजिक स्तर पर एकता बनाए रखें और शांति व भाईचारे का संदेश फैलाएं। सभा के अंत में मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे ऐसी हिंसा के खिलाफ निरंतर आवाज उठाते रहेंगे।

Advertisement
Tags :
candle march In ChandigarhChandigarh NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPahalgam attackPahalgam terror attackPahalgam terror attack NewsShri Sanatan Dharma Mandirदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज