मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को अपना सामान रखने को मिलेंगे लॉकर

08:37 AM Sep 02, 2024 IST

चंडीगढ़, 1 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ा कदम उठाया है, जो विभिन्न पदों या कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) का एग्जाम देते हैं। आने वाले दिनों में सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लिए लॉकर की सुविधा होगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों खासकर महिलाओं के सामने अपना सामान रखने में दिक्कत आती है। परीक्षार्थी मोबाइल फोन, बैक, बुक्स सहित अपने साथ लाए सभी प्रकार का सामान इन लॉकर में रख सकेंगे।
लॉकर सुविधा देने वाली प्राइवेट एजेंसियों को टेंडर के जरिये यह जिम्मा सौंपा जाएगा। ये लॉकर पूरी तरह से अस्थाई होंगे।

Advertisement

Advertisement