For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

95 लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, खुलवाना होगा बैंक खाता

08:22 AM Mar 20, 2024 IST
95 लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी  खुलवाना होगा बैंक खाता
चंडीगढ़ में मंगलवार को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए। 
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 19 मार्च
लोकसभा चुनावों में इस बार प्रत्याशी चुनाव प्रचार व प्रबंधन पर अधिकतम 95 लाख रुपये का खर्चा कर सकेंगे। प्रत्याशियों का चुनावी खर्चा उनके नामांकन-पत्र दाखिल जमा करवाने के तुरंत बाद शुरू होगा। इतना ही नहीं, इसके लिए उम्मीदवारों को अलग से बैंक खाता खुलवाना होगा और खर्चे का पूरा ब्यौरा चुनाव आयोग को देना होगा।
चुनावी खर्चे की गणना और उसके लिए उन्हें अलग से बिल खाते का विवरण देना होगा। मंगलवार को चंडीगढ़ में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने उन्हें यह जानकारी दी। उन्होंने राजनीतिक दलों से आह्वान किया है कि वे मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। चुनावों में 1 करोड़ 99 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। स्टार कम्पेनर के लिए वाहन के उपयोग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी। चुनाव के दिन एक वाहन में चालक सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों की अनुमति होगी। चुनाव रैलियों के लिए उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्थान निर्धारित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किए हैं। इनमें वोटर हेल्पलाइन, सक्ष्म ईसीआई, सी-विजिल, वोटर टर्न आउट तथा अपने प्रत्याशी के बारे में जाने शामिल हैं। राजनीतिक पार्टियों की ओर से भाजपा के वीरेंद्र गर्ग, कांग्रेस के तलविंद्र सिंह व आरडी सैनी, आम आदमी पार्टी की ओर से वीनस मलिक, जननायक जनता पार्टी से राम नारायण यादव और इनेलो की ओर से सत्यव्रत ने प्रतिनिधियों के रूप बैठक में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अपूर्व व राजकुमार के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

ऐसे करना होगा नामांकन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12 हजार 500 रुपये होगी। अग्रवाल ने कहा कि नामांकन पत्र भरते समय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को फार्म 26 एफिडेविट के रूप में भरकर देना होगा। इसे नोटरी या क्लास वन मजिस्ट्रेट से सत्यापित करवाना होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement