For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कर्मचारियों की मांगों को अपने मुद्दों में शामिल करें प्रत्याशी: हितेंद्र सिहाग

10:39 AM May 11, 2024 IST
कर्मचारियों की मांगों को अपने मुद्दों में शामिल करें प्रत्याशी  हितेंद्र सिहाग
11005106CD _10HIS06.
Advertisement

हिसार, 10 मई (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन (हमसा) ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को ज्ञापन सौंपा और उनसे पूछा कि वो कर्मचारियों के किस-किस मुद्दे का समर्थन करते हैं।
हमसा के राज्य प्रधान हितेंद्र सिहाग ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के पहले चरण में सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों को ज्ञापन सौंपा गया था। आंदोलन के दूसरे चरण में आज प्रत्याशियों को ज्ञापन सौंपने का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत आज हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस व ‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश को मांगपत्र सौंपा गया। इस दौरान उनसे मांग की गई कि कर्मचारियो की मांगों को भी अपने मुद्दों में शामिल किया जाए। हितेंद्र सिहाग ने बताया कि मांग पत्र में 7वें वेतन आयोग में कम से कम 16900 और अधिक 182500 वेतनमान किया गया है। जिसका अनुपात 1:14 बनता है, इसको कम करके 1:7 किया जाए, इसके अनुसार ग्रुप डी कर्मचारी का कम से कम वेतन 26000 बनता है। इसके अलावा एनपीएस रदद् करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए, एसीपी 5-10-15 वर्ष में पदोन्नति पद की हो, वर्कलोड अनुसार नए पद स्वीकृत करके पदोन्नति के अवसर बढ़ाए जाएं आदि। इस मौके पर रोडवेज से शिव कुमार श्योराण, शिक्षा विभाग से देवेन्द्र शर्मा, विजय बाल्यान, टेकचंद, स्वास्थ्य विभाग से अनवर बेग, जगबीर सिहाग व बीएंडआर से राजेश जांगड़ा शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×