For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वोट डालने परिवार के साथ पहुंचे प्रत्याशी, सभी ने किया जीत का दावा

12:30 PM May 26, 2024 IST
वोट डालने परिवार के साथ पहुंचे प्रत्याशी  सभी ने किया जीत का दावा
रेवाड़ी (हप्र) : गुड़गांव से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने पत्नी मनीता सिंह व बेटी आरती सिंह राव के साथ सुबह अपने गांव रामपुरा के बूथ पर वोट डाला। उन्होंने पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर बाहरी हैं और उनके लिए कोई चुनौती नहीं है।
Advertisement

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने परिवारों के साथ वोट डालने पहुंचे। सभी ने चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा किया। प्रमुख दलों के नेताओं और विधायकों ने भी अपने-अपने बूथ पर लाइन में लगकर वोट डाला। कई उम्मीदवारों ने तो पैतृक गांव में जाकर मतदान किया।

फरीदाबाद के सेक्टर-28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में कृष्णपाल गुर्जर ने पत्नी, बेटे, पुत्रवधू व पोते-पोतियों के साथ मतदान किया। -हप्र
फरीदाबाद की सैनिक काॅलोनी में शनिवार को डीएवी स्कूल के बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी बाबू महेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्नी के साथ वोट डाला। -हप्र
इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने परिजनों के साथ चावला काॅलोनी स्थित बोहरा पब्लिक स्कूल में वोट डाला। -हप्र
झज्जर (हप्र) : रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डा. अरविंद शर्मा ने अपने परिवार के साथ झज्जर में वोट डाला। अरविंद शर्मा अपनी मां, बहन, बेटी, दामाद, बेटे और पत्नी के साथ झज्जर छावनी के बूथ नंबर 171 पर पहुंचे और अपने मत का प्रयाेग किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से माहौल भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है,उससे साफ है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बाद पीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक सीट के हलका किलोई में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया है, लेकिन खुशी है कि प्रशासन पूरी तरह से सजग है।
महेन्द्रगढ़ (हप्र) : महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राव दानसिंह ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद परिवार के साथ बूथ नंबर 131 पर मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मत का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान हो चुका है। यह चुनाव बदलाव का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा हवा हवाई होने वाला है। 4 जून काे पूर्ण बहुमत से इंडिया गंठबधन की सरकार बनेगी।
लकी कार में मतदान करने पहुंचे धर्मबीर सिंह
भिवानी (हप्र) : भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने शनिवार को शहर के 40 नंबर बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। धर्मबीर सिंह हर बार की तरह इस बार भी अपनी लकी मारुति-जेन में मतदान करने पहुंचे। धर्मबीर ने कहा कि मतदान प्रत्येक मतदाता की ताकत व अधिकार है।
सोनीपत के मॉडल टाउन में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया ।-हप्र
नारनौंद के गांव खांडा खेड़ी में शनिवार को परिवार के साथ वाेट डालने के बाद विजयी चिन्ह बनाते कैप्टन अभिमन्यु। -निस
भिवानी में शनिवार को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कर पोलिंग बूथ से बाहर आती किरण चौधरी व श्रुति चौधरी। -हप्र
सोनीपत के डीएवी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने के बाद विधायक सुरेंद्र पंवार।-हप्र
सोनीपत के गांव अहमदपुर में मतदान करने के बाद मेयर निखिल मदान। -हप्र
रेवाड़ी के मॉडल टाउन में शनिवार को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने विधायक पुत्र चिरंजीव राव व पत्नी के साथ वोट डाला। -हप्र
झज्जर में शनिवार को वोट डालने से पहले परिवार के साथ वोटर कार्ड दिखाती पूर्व मंत्री गीता भुक्कल। -हप्र
रेवाड़ी के बावल में मंत्री बनवारी लाल ने परिवार के साथ मतदान किया। -हप्र
सोनीपत के बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल पत्नी संजीत के साथ पोलिंग बूथ पर मतदान से पहले औपचारिकता पूरी करते हुए। -हप्र
होडल में वोट ड़ालने के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान समर्थकों के साथ। -निस
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×