For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cancer Problem in Sirsa : कुमारी सैलजा बोलीं- सिरसा में बढ़ रहा कैंसर, इलाज की सुविधा नहीं; 400 KM दूर उपचार करवा रहे मरीज

08:21 PM Jun 25, 2025 IST
cancer problem in sirsa   कुमारी सैलजा बोलीं  सिरसा में बढ़ रहा कैंसर  इलाज की सुविधा नहीं  400 km दूर उपचार करवा रहे मरीज
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 जून।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के सिरसा जिले में कैंसर पीड़ितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इलाज के लिए सिरसा में कोई सुविधा नहीं है। न कोई अस्पताल है और न ही इलाज। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बस पास और राहत फंड जारी करने तक सिमटा है। यहां से 400 किमी दूर राजस्थान के बीकानेर जिला में जाकर मरीज इलाज करवा रहे हैं।

Advertisement

प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द सिरसा में कैंसर जांच और उपचार का प्रबंध करना होगा। इससे फतेहाबाद के कैंसर रोगियों को भी लाभ होगा। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि सरकार की लापरवाही कैंसर रोगियों की जान पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग के पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग (पीबीएस) के तहत विभागीय टीमों ने 3 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच की। जुटाए आंकड़ों में काफी को कैंसर पीड़ित पाया गया।

कैंसर रोगियों के उपचार की सिरसा में कोई सुविधा नहीं है। उपचार के लिए रोगियों को दूर दराज यहां तक की राज्य से बाहर जाना पड़ता है। जिले के सैकड़ों रोगी बीकानेर के आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र व पीजीआई रोहतक में इलाज करवाने पहुंचते हैं। काफी कैंसर पीड़ित इलाज के अभाव में दम तोड़ जाते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिला में 5 हजार से अधिक कैंसर मरीज हैं। कैंसर का प्रमुख कारण अध्याधिक रासायनिक खाद, कीटनाशक और अन्य विषैले स्प्रे के प्रयोग को माना जाता है। साथ ही, घग्घर नदी में फैक्टिरियों से डाला जा रहा विषाक्त अवशेष भी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement