For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में एक अस्पताल से कैंसर के इंजेक्शन चोरी, लाखों में है कीमत

04:43 AM Mar 08, 2025 IST
गुरुग्राम में एक अस्पताल से कैंसर के इंजेक्शन चोरी  लाखों में है कीमत
Advertisement

गुरुग्राम, 07 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले छह महंगे इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इन इंजेक्शनों की कुल कंीमत 7.62 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के गैर-चिकित्सा प्रमुख जतिन नेगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि फरवरी में इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) फार्मेसी दवाओं के ऑडिट के दौरान छह अलग-अलग प्रकार के इंजेक्शन गायब पाए गए। गायब इंजेक्शनों में एंथर्टू (1,67,069 रुपये), एवास्टिन (1,23,506 रुपये), एर्बिटक्स (21,250 रुपये), बायोमैब (65,643 रुपये), वर्सावो (55,005 रुपये) और इनॉन्जा (3,30,000 रुपये) शामिल हैं. कुल मिलाकर इनकी कीमत 7,62,473 रुपये आंकी गई है। आशंका जताई कि चोरी में अस्पताल का कोई कर्मचारी शामिल हो सकता है। पुलिस ने डीएलएफ फेज-3 थाने में बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement