For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बनेगा कैंसर अस्पताल

06:42 AM Nov 29, 2024 IST
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बनेगा कैंसर अस्पताल
हिसार में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट करतीं विधायक सावित्री जिंदल। -हप्र
Advertisement

कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 28 नवंबर
प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को नए आयाम देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि कॉलेज में कैंसर अस्पताल के निर्माण को तेज़ी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अग्रोहा को राखीगढ़ी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह बातें कॉलेज के सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीताराम जिंदल महिला छात्रावास के उद्घाटन समारोह में कहीं। उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए 31 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा करते हुए कॉलेज की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया। नायब सैनी ने कहा कि अब इमरजेंसी ड्यूटी वाले डॉक्टरों को सरकारी गाड़ी दी जाएगी। यह गाड़ी डॉक्टर को घर से अस्पताल लाएगी और फिर वापस घर भी छोड़ेगी।
अग्रोहा को ऐतिहासिक धरोहर बनाने की योजना : मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रोहा का इतिहास बहुत गौरवशाली है। इसे राखीगढ़ी की तर्ज पर विकसित करने के लिए जल्द खुदाई शुरू होगी। यह कदम न केवल इसके ऐतिहासिक महत्व को उजागर करेगा बल्कि क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में भी बढ़ावा देगा। नायब सैनी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द इसका उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और रोजगार के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। इसके अलावा, हिसार में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने से औद्योगिक गतिविधियां तेज़ होंगी। कार्यक्रम में हिसार विधायक और कॉलेज की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव ला रही है। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व सांसद डीपी वत्स और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के महासचिव पवन गर्ग द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Advertisement

राजस्थान और पंजाब को भी होगा लाभ

कैंसर अस्पताल के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं देगा। उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य सेवाओं में राज्य का अग्रणी संस्थान बनकर उभरा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement