वैश्य महाविद्यालय में हुआ कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
भिवानी, 4 फरवरी (हप्र)
स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्रागंण में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित स्व. दर्शना गुप्ता की स्मृति में वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक द्वारा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एनकरेज वेल्फेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश कुमार सैनी, महाविद्यालय के डीन युथ अफेयर प्रो. धीरज त्रिखा, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कॉमना कौशिक द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि स्व.दर्शना गुप्ता जी जनसेवी कार्यों के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में अग्रणी थी। उनकी स्मृति में किया गया कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आम आदमी के लिए जीवनदायनी का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि समय रहते कैंसर रोग की पहचान से तथा एक अच्छी सकारात्मक जीवन शैली से कैंसर रोग से बचा जा सकता है। एनजीओ एनकरेज वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश कुमार सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन और कई परिवारों की खुशियाँ दो प्रमुख बीमारियों कैंसर और शुगर के कारण छीनती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा एनकरेज वेलफेयर फाउंडेशन इसी विषय पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है।