Cancer Awareness : अंबाला में बनाया गया अटल कैंसर केयर सेंटर... 483 रोगियों की गई कैंसर सर्जरी, 1.10 करोड़ की कैंसर स्क्रीनिंग का लक्ष्य
चंडीगढ़ 28 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Cancer Awareness : हरियाणा में हर साल 16 हजार रोगी कैंसर से जिंदगी की जंग हार रहे हैं। 30 हजार नए रोगी कैंसर का शिकार बन रहे हैं। कैंसर के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सरकार ने 30 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों की स्क्रीनिंग कराने की ओर कदम बढ़ाया है। सरकार ने 1 करोड़ 56 हजार 289 लक्ष्य के मुकाबले 80 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
प्रदेश में कैंसर रोगियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पुरुषों के साथ महिलाएं व छोटे बच्चे भी कैंसर का शिकार हो रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम द्वारा चलाए जा रहे कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कैंसर के 30 हजार नए रोगी मिल रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में बढ़ रहे कैंसर रोगियों पर इनेलो द्वारा लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि सरकार कैंसर बीमारी की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
अंबाला जिले में अटल कैंसर केयर सेंटर बनाया है। यहां पर लीनियर एक्सेलेटर, सिटी सिम्यूलेटर, ब्रेकीथेरेपी की सुविधा है। वर्ष 2024 में 712 रोगियों को रेडियोथेरेपी, 2695 को कीमोथेरेपी और 483 की कैंसर सर्जरी की गई। इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि सिविल अस्पताल फरीदाबाद, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में मरीजों को ओपीडी, कीमोथेरेपी, सर्जरी और सहायक सेवाओं सहित कैंसर देखभाल सेवाएं भी दी जा रही हैं।
सरकारी संस्थानों में कुल 38 विशेष कैंसर वार्ड और 915 बिस्तर उपलब्ध हैं। आयुष्मान भारत के तहहत 2022 से 2025 तक कैंसर से संबंधित सर्जरी, कीमोथेरपी और रेडियोथेरेपी के संदर्भ में 1,51,07,01,978 रुपये के 14967 दावों का निपटान किया गया। साथ ही, कैंसर रोगियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा के लिए 2023-24 में 9408 कार्ड जारी किए गए।
प्रदेश में कैंसर की स्टेज-3 व 4 पर तीन हजार रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता दी जा रही है, 28 मार्च तक 3647 रोगियों ने इस योजना का लाभ उठाया है। जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेवाओं के विस्तार की योजना है, भिवानी, जींद, सिरसा, यमुनानगर में नए मेडिकल कालेज स्थापित किए जा रहे हैं और रेवाड़ी में एक नया एम्स अस्पताल बनने जा रहा है।