मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Cancer and Diagnostic Centre : सीसीडीसी में स्तन कैंसर शिविर आयोजित, बिना छुए और दर्द रहित जांच से 50 महिलाओं की स्क्रीनिंग

07:39 PM Apr 29, 2025 IST

चंडीगढ़।
Cancer and Diagnostic Centre : सेक्टर-33 स्थित चंडीगढ़ कैंसर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर (सीसीडीसी) की कीमोथेरेपी डेकेयर यूनिट में सोमवार को स्तन कैंसर जांच के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 महिलाओं की जांच एक नई तकनीक थर्मलीटिक्स के जरिए की गई, जो पूरी तरह बिना छुए और दर्द रहित प्रक्रिया है।

Advertisement

वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जतिन सरीन ने महिलाओं को कैंसर से बचाव और समय रहते जांच के महत्व के बारे में बताया। स्तन कैंसर का जल्द पता लगाना इलाज को आसान बनाता है और जीवन दर को बढ़ाता है। डॉ. सरीन ने यह भी कहा कि कैंसर आज एक जीवनशैली से जुड़ी बीमारी बनता जा रहा है। ऐसे में संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे नियमित अंतराल पर अपनी जांच करवाएं और जागरूकता फैलाने में भी सहयोग करें।

थर्मलीटिक्स क्या है?
थर्मलीटिक्स एक अत्याधुनिक स्क्रीनिंग तकनीक है, जो शरीर की ऊष्मा के आधार पर किसी भी असामान्यता को पहचानती है। यह पूरी तरह नॉन-इनवेसिव, रेडिएशन-फ्री और पेनलेस तकनीक है, जिसे खासकर उन महिलाओं के लिए उपयोगी माना जा रहा है जो मैमोग्राफी से डरती हैं या जिन्हें शुरुआती स्तर पर जांच की आवश्यकता होती है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Breast CancerChandigarh Cancer and Diagnostic CentreChandigarh NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज