For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भर्तियां रद्द करना युवाओं से धोखा : जगमग मटौर

07:45 AM Jun 19, 2025 IST
भर्तियां रद्द करना युवाओं से धोखा   जगमग मटौर
Advertisement

कैथल (हप्र) :

Advertisement

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने हरियाणा सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की अस्थिर और अपारदर्शी नीतियों ने हरियाणा को बेरोजगारी में पूरे देश में पहले स्थान पर ला खड़ा किया है। चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 8653 पदों पर भर्तियां निकालने की घोषणा कर युवाओं को सब्जबाग दिखाए, लेकिन सत्ता में आते ही एक झटके में सभी विज्ञापनों को रद्द कर दिया गया। यहां जारी प्रेस बयान में मटौर ने कहा कि लाखों युवाओं के साथ भाजपा सरकार ने जानबूझकर छल किया है। जनरल केटेगरी के छात्रों के साथ दोहरा अन्याय हुआ है। अधिकतर छात्रों के पास सरल साइट बंद पड़ी होने के कारण बीसी-ए, बीसी-बी या डीएससी सर्टिफिकेट नहीं थे, लेकिन सरकार ने लास्ट डेट को केवल 2 दिन बढ़ाकर और मौका न देकर आवेदनकर्ताओं को जनरल केटेगरी में फॉर्म भरने को मजबूर किया। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि रद्द की गई सभी भर्तियां तुरंत बहाल की जाएं, सीईटी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए, अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बनने के बाद अपलोड करने का मौका दिया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement