For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अबोहर में नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

07:24 AM Jun 01, 2025 IST
अबोहर में नहर टूटी  सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
अबोहर के गांव मलूकपुरा स्थित नहर में कटाव आने से खेतों में भरा पानी। -निस
Advertisement

अबोहर, 31 मई (निस)
गांव मलूकपुरा में शुक्रवार देर रात मलूकपुरा माइनर में लगभग 150 फुट का कटाव आ गया, जिससे करीब 1000 एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। खेतों में खड़ी धान की पनीरी नष्ट हो गई, वहीं लगभग 200 ट्यूबवेल भी पानी में डूब गए।
जानकारी के अनुसार, किसानों ने पहले ही नहर की जर्जर स्थिति की सूचना नहरी बेलदार को दी थी, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
किसानों ने इसे विभाग की लापरवाही बताया है। किसान जगसीर ने बताया कि खेतों में धान की पनीरी तैयार थी, जो पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। साथ ही, कई ढाणियों के पास भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है।

Advertisement

‘सूचना मिलने पर बहाव कराया बंद’

नहरी विभाग के एसडीओ जसविंदर सिंह विर्क ने बताया कि उन्हें रात एक बजे कटाव की सूचना मिली थी। तत्पश्चात नहर का बहाव बंद करवाकर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने कटाव के लिए जंगली जानवरों की बिलो को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि शीघ्र ही मरम्मत कर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement