Canal Breached : लजवाना खुर्द, सिरसा खेड़ी व नंदगढ़ की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
जींद (जुलाना), 11 दिसंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव के पास बुधवार सुबह अचानक ही सुंदर ब्रांच नहर टूट गई जिसके चलते कुछ ही समय में नहर की पटरी में लगभग 20 फीट तक कटाव हो गया और सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को सूचना दी गई। सिंचाई विभाग की ओर से सुंदर ब्रांच नहर के पानी को डायवर्ट कर बुटाना ब्रांच और हांसी ब्रांच नहर में पानी छोड़ा गया। लेकिन जब तक पानी का बहाव कम हुआ तब तक नंदगढ़ के साथ-साथ सिरसा खेड़ी और लजवाना खुर्द के खेतों में भी पानी पहुंच गया था।
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मौके पर पहुंची
सूचना पाकर जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट भी मौके पर पहुंची और उन्होंने प्रभावित किसानों से बातचीत की,साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द नहर के कटाव को भरा जाए। जैसे ही सुबह सुंदर ब्रांच नहर टूटने की सूचना नंदगढ़ गांव के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण नहर की ओर दौड़ पड़े। गांव में पानी न घुस पाए, इसके लिए ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिए। प्रशासन की ओर से नहर के पानी को डायवर्ट कर दिया लेकिन पानी कम होने में काफी समय लग गया जिससे गांव में पानी घुसने का अंदेशा पाकर ग्रामीणों ने खुद अपनी गलियों में मिट्टी के बांध बना दिए। विनेश फोगाट और प्रभावित किसानों ने जलभराव से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग भी सरकार से की है।