मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 20 सितंबर के लिए मध्यावधि चुनाव की घोषणा करेंगे : सूत्र

07:26 PM Aug 13, 2021 IST

टोरंटो, 13 अगस्त (एपी)

Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को आगामी 20 सितंबर के लिए मध्यावधि चुनाव के संबंध में घोषणा करेंगे। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस दौरान, जस्टिन ट्रूडो संसद में बहुमत साबित करने की जद्दोजहद करेंगे। ट्रूडो इस तथ्य पर जोर देना चाहते हैं कि कनाडा दुनिया का एक ऐसा देश है जहां की शत प्रतिशत पात्र आबादी का कोविड टीकाकरण हो चुका है। साथ ही कनाडा के पास सभी नागरिकों के लिए पर्याप्य मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और इस देश ने महामारी से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के असर से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सैकड़ों अरब खर्च किए। टोरंटो विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं इतिहास के प्रोफेसर रॉबर्ट बॉथवेल ने कहा, ”जस्टिन ट्रूडो की उपलब्धि एक ऐसी सरकार की अगुवाई की है जिसे कोविड के दौरान वित्तीय, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे वह बखूबी निपटे।”

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
कनाडाकरेंगेघोषणाचुनावजस्टिनट्रूडोप्रधानमंत्री’मध्यावधिसितंबरसूत्र