कनाडाई सांसद ने भारतीय युवक प्रभजोत सिंह खत्री की हत्या की निंदा की, कहा-देश में नफरत, हिंसा और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं!
टोरंटो, 9 सितंबर (एजेंसी)
कनाडा के नोवा स्कोशिया प्रांत में एक भारतीय युवक की हत्या की घटना की निंदा करते हुए भारतीय मूल की एक कनाडाई सांसद ने कहा कि इस देश में नफरत, हिंसा और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है और इन बुराइयों को मिटाने लिए संघर्ष जारी रहना चाहिए। रविवार को ट्रूरो शहर के एक अपार्टमेंट में प्रभजोत सिंह खत्री (23) की हत्या कर दी गयी। संदेह है कि नस्लीय नफरत की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। खत्री एक टैक्सी सर्विस कंपनी और 2 रेस्तरां में काम करता था। वह 2017 में पढ़ाई के लिए कनाडा आया था। ब्रम्प्टन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू (53) ने कहा, ‘मेरी संवेदना नोवा स्कोशिया के ट्रूरो में मार दिये गये प्रभजोत सिंह खत्री के परिवार एवं उनके प्रियजनों के प्रति है। यह नफरत का अस्वीकार्य कृत्य है।’ सांसद ने कहा, ‘नफरत, ऑनलाइन नफरत, हिंसा एवं नस्लाद की हमारे देश में कोई जगह नहीं है और हमें उन्हें मिटाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए।’ सीबीसी कनाडा की एक खबर के अनुसार, पुलिस प्रभजोत के मामले को हत्या के मामले के तौर पर ले रही है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया।