For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनाडाई सांसद ने भारतीय युवक प्रभजोत सिंह खत्री की हत्या की निंदा की, कहा-देश में नफरत, हिंसा और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं!

05:44 PM Sep 09, 2021 IST
कनाडाई सांसद ने भारतीय युवक प्रभजोत सिंह खत्री की हत्या की निंदा की  कहा देश में नफरत  हिंसा और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं
Advertisement

टोरंटो, 9 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

कनाडा के नोवा स्कोशिया प्रांत में एक भारतीय युवक की हत्या की घटना की निंदा करते हुए भारतीय मूल की एक कनाडाई सांसद ने कहा कि इस देश में नफरत, हिंसा और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है और इन बुराइयों को मिटाने लिए संघर्ष जारी रहना चाहिए। रविवार को ट्रूरो शहर के एक अपार्टमेंट में प्रभजोत सिंह खत्री (23) की हत्या कर दी गयी। संदेह है कि नस्लीय नफरत की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। खत्री एक टैक्सी सर्विस कंपनी और 2 रेस्तरां में काम करता था। वह 2017 में पढ़ाई के लिए कनाडा आया था। ब्रम्प्टन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू (53) ने कहा, ‘मेरी संवेदना नोवा स्कोशिया के ट्रूरो में मार दिये गये प्रभजोत सिंह खत्री के परिवार एवं उनके प्रियजनों के प्रति है। यह नफरत का अस्वीकार्य कृत्य है।’ सांसद ने कहा, ‘नफरत, ऑनलाइन नफरत, हिंसा एवं नस्लाद की हमारे देश में कोई जगह नहीं है और हमें उन्हें मिटाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए।’ सीबीसी कनाडा की एक खबर के अनुसार, पुलिस प्रभजोत के मामले को हत्या के मामले के तौर पर ले रही है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement