For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनाडा के रक्षा मंत्री भारत के उठाए कदमों पर चिंतित

07:08 AM Sep 26, 2023 IST
कनाडा के रक्षा मंत्री भारत के उठाए कदमों पर चिंतित
Advertisement

टोरंटो, 25 सितंबर (एजेंसी)
कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाओं के निलंबन समेत भारत द्वारा उठाए गए अन्य कदमों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने भारत से एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की जांच में सहयोग करने और मामले को हल करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (45) की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने की आशंका जताई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। ब्लेयर ने रविवार को सीबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हमें विश्वास है कि हमारे पास बहुत विश्वसनीय खुफिया जानकारी है जिससे हम बहुत चिंतित हैं और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है।’
ब्लेयर ने कहा, ‘मैं उन कदमों के बारे में चिंतित हूं जिसे वे उठा रहे हैं क्योंकि हमारे देश में एक बहुत महत्वपूर्ण भारतीय-कनाडाई आबादी रहती है। ये लोग परिवार, कारोबार तथा अन्य कारणों से भारत से जुड़े हुए हैं।...हमें और भारत सरकार को सच्चाई का पता लगाकर इस मसले को उचित तरीके से हल करना चाहिए।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement