For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India Canada row: कनाडा का आरोप, सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश में अमित शाह शामिल

12:23 PM Oct 30, 2024 IST
india canada row  कनाडा का आरोप  सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश में अमित शाह शामिल
अमित शाह की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

वाशिंगटन, 30 अक्तूबर (रॉयटर्स)

Advertisement

India Canada row: कनाडा सरकार ने भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिशों के पीछे हैं। हालांकि भारत सरकार ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।

मामले में कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने एक संसदीय पैनल के सामने गवाही देते हुए बताया कि उन्होंने ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के एक पत्रकार से बातचीत में पुष्टि की थी कि शाह इस अभियान में शामिल थे। मॉरिसन ने कहा, “पत्रकार ने मुझसे पूछा कि क्या वह व्यक्ति अमित शाह हैं, और मैंने पुष्टि की कि वह वही व्यक्ति हैं।” हालांकि, मॉरिसन ने इस बयान के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया।

Advertisement

इस विवाद की जड़ें हाल में उठे उस विवाद में हैं, जब कनाडा ने आरोप लगाया कि भारतीय अधिकारियों का सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंध है। अक्टूबर में कनाडा ने भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था, जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया था।

इसके अलावा, अमेरिकी न्याय विभाग ने एक पूर्व भारतीय खुफिया अधिकारी विकास यादव के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि वह न्यूयॉर्क में सिख अलगाववादी नेता और कनाडाई नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की असफल साजिश में शामिल थे।

अमेरिका और कनाडा के इन आरोपों से भारत के साथ उनके राजनयिक संबंधों पर भी असर पड़ा है। पश्चिमी देशों के लिए भारत एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में देखा जाता है, खासकर चीन के प्रभाव का सामना करने के संदर्भ में।

Advertisement
Tags :
Advertisement