भारत द्वारा वीजा सेवाएं बहाली का कनाडा ने किया स्वागत
टोरंटो, 26 अक्तूबर (एजेंसी)
खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर पैदा हुए राजनयिक विवाद के बीच कनाडा ने बृहस्पतिवार से देश में कुछ वीजा सेवाएं बहाल करने के भारत के फैसले का स्वागत किया। कनाडा में भारत के उच्चायोग ने गत दिवस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘कनाडा के कुछ हालिया कदमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया है कि 26 अक्तूबर से प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा, और कॉन्फ्रेंस वीजा श्रेणियों की सेवाओं को फिर शुरू किया जाएगा।’ कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने भारत के कदम को कई कनाडाई नागरिकों के लिए ‘चिंताजनक समय’ के बाद ‘एक अच्छा संकेत’ बताया।
आपात प्रबंधन मंत्री और सिख नेता हरजीत सज्जन ने कहा कि वीजा प्रक्रिया फिर से शुरू होना अच्छी खबर है, लेकिन वह इस पर अटकलें नहीं लगाएंगे कि नयी दिल्ली क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले की जांच कर रही है और ओटावा इस मामले में अब भी भारत की मदद चाहता है।