Canada-US Row: जगमीत सिंह का डोनाल्ड ट्रंप को संदेश, कनाडा 'बेचने के लिए नहीं'
चंडीगढ़, 13 जनवरी (ट्रिन्यू)
Canada-US Row: न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों और कनाडा के साथ संभावित विलय के प्रस्ताव को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कनाडा "बेचने के लिए नहीं है" और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए कनाडाई जनता पूरी ताकत से लड़ने को तैयार है।
जगमीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "डोनाल्ड ट्रंप के लिए मेरा संदेश साफ है: हमारा देश अब या कभी भी बिक्री के लिए नहीं है।" सिंह ने आगे कहा कि कनाडाई गर्वित लोग हैं, और देश की संप्रभुता के लिए "हम नरक जैसी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।"
डोनाल्ड ट्रंप ने दिए विलय के संकेत
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का सुझाव दिया है और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को "गवर्नर" कहकर मजाक उड़ाया है। इसके जवाब में सिंह ने कहा, "अगर ट्रंप हमसे झगड़ा करना चाहते हैं, तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यदि वह हम पर टैरिफ लगाते हैं, तो हमें भी समान रूप से जवाबी टैरिफ लगाने चाहिए।"
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस मुद्दे पर कहा था, "कनाडा और अमेरिका के विलय की संभावना नहीं है। यह कभी नहीं होगा।"
कनाडा का जवाबी कदम
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने ट्रंप की धमकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों और आर्थिक दबावों का सामना करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। जोली ने एक पत्र में लिखा, "राष्ट्रपति-निर्वाचित ट्रंप द्वारा लगाए गए अनुचित टैरिफ और अन्य आर्थिक दबावों के खिलाफ मैं हरसंभव कदम उठाऊंगी।"
कनाडा, ट्रंप के प्रस्तावित 25 प्रतिशत आयात शुल्क के जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर व्यापक टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है। सूत्रों के अनुसार, कनाडा ने ऐसे दर्जनों अमेरिकी उत्पादों की सूची तैयार की है, जो न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाएंगे, बल्कि राजनीतिक संदेश भी देंगे।
व्यापारिक साझेदारी पर असर
कनाडा और अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार हैं। 2023 में अमेरिका ने कनाडा से 419 अरब डॉलर के उत्पाद आयात किए। कनाडा, अमेरिका को तेल का सबसे बड़ा निर्यातक है।