मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Canada terrorist कनाडा स्थित आतंकी अर्श डल्ला के 4 गुर्गे हथियारों सहित मोहाली से गिरफ्तार

05:22 AM Dec 17, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र

मोहाली, 16 दिसंबर (हप्र)
संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और मोहाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादी अर्श डल्ला और एक अन्य विदेशी हैंडलर के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी अर्श डल्ला कनाडा से अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा है। आरोपियों से 16 कारतूस और तीन .32 कैलिबर पिस्टल बरामद हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फतेहगढ़ साहिब के अमलोह निवासी गगनदीप सिंह और नवजोत सिंह उर्फ निशु के रूप में हुई है, जो वर्तमान में खरड़ में किराये के मकान में रह रहे थे। वहीं, दो अन्य की पहचान पटियाला भादसों निवासी लखविंदर सिंह और फरीदकोट निवासी विपनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों से हथियार बरामद करने के अलावा पुलिस ने उनकी सफेद रंग की स्विफ्ट कार भी जब्त करहै, जिसमें वे घूम रहे थे। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने इस साल 1 और 2 दिसंबर की रात को मोहाली फेज-11 में स्थित कार एक्सेसरीज शोरूम पर दुकान के मालिक को धमकाने और उनसे रंगदारी मांगने के इरादे से गोलीबारी की थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि टीमों ने अपराध स्थल से सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और सबूत एकत्र किए जिससे अपराध में शामिल दो शूटरों की पहचान हो गई। उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए टीमों ने उन्हें सफलतापूर्वक ट्रेस किया जब वे अपनी स्विफ्ट कार में सफर कर रहे थे। आरोपियों को फोकल प्वाइंट मोहाली के नजदीक स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी गगनदीप और नवजोत उर्फ निशु ने कार एस्सेरीज के शोरूम पर गोलियां चलाई थीं, जबकि आरोपी लखविंदर ने उन्हें रसद मुहैया कराने में मदद की, जबकि आरोपी विपनप्रीत ने अर्श डल्ला के निर्देश पर उन्हें हथियार मुहैया कराये।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Canada terrorist Arsh dhallaअर्श ढल्ला