For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष सिखों को निशाना बनाने संबंधी आरोपों का मुद्दा उठाया

03:38 PM Nov 05, 2024 IST
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष सिखों को निशाना बनाने संबंधी आरोपों का मुद्दा उठाया
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एस जयशंकर। फोटो जयशंकर के एक्स अकाउंट से
Advertisement

मेलबर्न, 5 नवंबर (एपी)

Advertisement

Canada Temple Attack: ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष के समक्ष इस आरोप से संबंधित मुद्दे को उठाया कि भारत ने कनाडा में सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है। विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ कनाडा के आरोपों पर तब चर्चा की जब वह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में थे।

भारत ने कनाडा के इस आरोप का खंडन किया है कि भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने कनाडा के अंदर सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आदेश दिया था। वोंग ने कहा कि सिख समुदाय के लिए उनका संदेश यह है कि लोगों को ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित और सम्मानित तरीके से रहने का अधिकार है, चाहे वे कोई भी हों।

Advertisement

वोंग ने जयशंकर के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने जांच के तहत आरोपों के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट कर दिया है। हमने कहा है कि हम कनाडा की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत को अपने विचारों से अवगत कराते हैं जैसा कि आप हमसे उम्मीद करेंगे और कानून के शासन तथा न्यायपालिका की स्वतंत्रता और साथ ही, स्पष्ट रूप से, सभी देशों की संप्रभुता जैसे मामलों के संबंध में हमारी एक सैद्धांतिक स्थिति है।''

जयशंकर ने कहा कि कनाडा ने भारतीय राजनयिकों को निगरानी में रखा है, जो ‘‘अस्वीकार्य'' है। उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा ने विवरण दिए बिना आरोप लगाने का एक पैटर्न बना लिया है।'' ‘फाइव आइज' गठबंधन के सदस्य के रूप में खुफिया सूचना साझा करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कनाडा के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।

इस गठबंधन में अमेरिका, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। भारत सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने के कनाडा के आरोप को ‘‘बेतुका और निराधार'' बताते हुए आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज करा चुका है। जयशंकर ने कनाडा में टोरंटो के पास एक हिंदू मंदिर में रविवार को हुई तोड़फोड़ की भी निंदा की और इसे बेहद चिंताजनक बताया।

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में मंदिर परिसर में खालिस्तान समर्थक सिख अलगाववादी पीले झंडे लिए दूसरे लोगों के साथ झड़प करते दिखते हैं। दूसरे पक्ष में कुछ लोग अपने हाथों में भारत का राष्ट्रीय ध्वज लिए दिखाई देते हैं। भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी उस मंदिर का दौरा कर रहे थे जहां झड़पें हुईं। यह स्पष्ट नहीं है कि हिंसा कैसे शुरू हुई।

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंदिर में हिंसा को ‘‘अस्वीकार्य'' बताया और कहा कि ‘‘प्रत्येक कनाडाई को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।'' भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर पर हमले की सोमवार को कड़ी निंदा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी।''  मोदी ने कहा, ‘‘हम कनाडा सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।''

Advertisement
Tags :
Advertisement