मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो में रनवे पर फिसलकर पलटा विमान, 80 लोग थे सवार

09:24 AM Feb 18, 2025 IST
दुर्घटनाग्रस्त विमान की फोटो। रॉयटर्स

टोरंटो, 18 फरवरी (एपी)

Advertisement

Canada Plane Crash: टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर सोमवार को एक विमान उतरते समय हवाई पट्टी पर पलट गया जिससे कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने बताया कि विमान पर सवार सभी 80 लोग सुरक्षित हैं।

मिनियापोलिस से आ रहे, विमानन कंपनी डेल्टा एयरलाइंस के विमान को दोपहर करीब दो बजकर 15 मिनट पर रनवे पर उतारने की कोशिश की गई। इस विमान में 76 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

Advertisement

प्राधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि मित्सुबिशी ‘सीआरजे-900एलआर' पलट गया है और अग्निशामक दल आग को बुझा रहा है, तथायात्री बाहर निकल गए हैं।

‘ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट अथॉरिटी' के सीईओ डेबोरा फ्लिंट ने पत्रकारों को बताया, ‘‘इस बात से राहत मिली है कि जान-माल की कोई हानि नहीं हुई और यात्रियों को मामूली चोटें आईं।'' ‘टोरंटो पियर्सन फायर' विभाग के प्रमुख टॉड ऐटकेन ने बताया कि 18 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है।

इससे पहले ‘ऑर्न्ज एयर एम्बुलेंस' ने कहा कि घायल हुए एक बच्चे को टोरंटो के सिककिड्स अस्पताल और दो घायल वयस्कों को शहर के अन्य अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। टावर नियंत्रक द्वारा उस मेडिकल हेलीकॉप्टर के चालक दल से बात की गई जो दुर्घटनास्थल पर मदद के लिए गया था। टावर नियंत्रक ने कहा, ‘‘आपको जानकारी है, बाहर विमान के चारों ओर लोग घूम रहे हैं।''

हेलीकॉप्टर के पायलट ने जवाब दिया, ‘‘हां, हमें पता चल गया है। विमान उल्टा पड़ा है और जल रहा है।'' कनाडा के मौसम विभाग के अनुसार, हवाई अड्डे पर बर्फबारी हो रही थी और 51 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थीं।

तापमान शून्य से लगभग 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टावर से प्राप्त ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर विमान को उतरने की अनुमति दी गई थी। टावर ने विमान के उतरने के समय पायलट को संभावित वायु प्रवाह बाधा के बारे में चेतावनी दी थी।

अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि कनाडा का परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच का नेतृत्व करेगा और सभी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएगा। अमेरिका में एनटीएसबी ने कहा कि वह कनाडाई जांच में सहायता के लिए एक टीम का नेतृत्व कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Canada NewsCanada plane crashHindi NewsToronto newsToronto plane crashकनाडा विमान हादसाकनाडा समाचारटोरंटो विमान हादसाटोरंटो समाचारहिंदी समाचार