मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Canada News : वैंकूवर स्थित गुरुद्वारे में तोड़फोड़, दीवार पर बनाए गए ये भित्तिचित्र; मामले की जांच में जुटी रॉस स्ट्रीट

08:15 PM Apr 20, 2025 IST

ओटावा, 20 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

कनाडा के वैंकूवर में एक गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की गई और खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र बनाए गए। गुरुद्वारे के पदाधिकारियों ने इस कृत्य के लिए सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह को जिम्मेदार ठहराया है। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

वैंकूवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता सार्जेंट स्टीव एडिसन ने कहा कि रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे पर बनाए गए भित्तिचित्र मामले की जांच कर रही है। पुलिस के पास किसी संदिग्ध की जानकारी नहीं है। रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे का संचालन करने वाली खालसा दीवान सोसाइटी ने इस कृत्य के लिए खालिस्तान की वकालत करने वाले सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह को जिम्मेदार ठहराया।

Advertisement

सोसाइटी ने एक बयान में कहा कि यह कृत्य चरमपंथी ताकतों द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो कनाडाई सिख समुदाय के भीतर भय और विभाजन पैदा करना चाहते हैं। उनके कार्य समावेशिता, सम्मान और आपसी सहयोग के मूल्यों को कमजोर करते हैं जो सिख धर्म और कनाडाई समाज दोनों का आधार हैं।

Advertisement
Tags :
Canada NewsDainik Tribune newsgurdwara in Canada’s VancouverHindi NewsKhalsa Diwan Societylatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज