Canada News: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार पर मंडराया खतरा, जगमीत सिंह के बगावती तेवर
ओटावा, 21 दिसंबर (रायटर्स)
Canada News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अल्पमत लिबरल सरकार पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने एक खुला पत्र जारी कर ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अगले साल जनवरी में संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। यदि विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, तो ट्रूडो की नौ साल पुरानी सरकार गिर जाएगी और देश में मध्यावधि चुनाव कराए जाएंगे।
Canada News: विपक्ष की एकजुटता से बढ़ा खतरा
सिंह ने अपने पत्र में लिखा, "अब इस सरकार का समय पूरा हो चुका है। हम अगले सत्र में स्पष्ट अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे।" ब्लॉक क्यूबेकॉइस के नेता ने भी प्रस्ताव का समर्थन करने की बात कही है। वहीं, कंजरवेटिव नेता पियरे पोइलीवर ने गवर्नर जनरल मैरी साइमन से अपील की है कि वे संसद को वापस बुलाकर जल्द से जल्द विश्वास मत कराएं। हालांकि, संवैधानिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम खारिज कर दिया जाएगा।
Canada News: ट्रूडो की चुनौतियां बढ़ीं
प्रधानमंत्री ट्रूडो पहले से ही वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे और कैबिनेट फेरबदल के कारण दबाव में हैं। उनकी सरकार बढ़ती महंगाई, आवास संकट और जनता की नाराजगी का सामना कर रही है। पिछले 18 महीनों में किए गए सर्वेक्षणों से पता चलता है कि यदि चुनाव हुए तो लिबरल पार्टी को कंजरवेटिव पार्टी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
Canada News: एनडीपी का राजनीतिक जोखिम
हालांकि, एनडीपी के लिए भी यह फैसला जोखिमभरा हो सकता है। मौजूदा सर्वेक्षण लिबरल पार्टी के साथ-साथ एनडीपी के लिए भी नकारात्मक संकेत दे रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक डैरेल ब्रिकर का कहना है कि सिंह इस मौके का फायदा उठाकर खुद को कंजरवेटिव विरोधी मतदाताओं की पहली पसंद के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
Canada News: राजनीतिक अस्थिरता
इस राजनीतिक संकट के बीच कनाडा को अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयातित सभी वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ऐसे में कनाडा की आर्थिक स्थिरता पर संकट मंडरा रहा है।
Canada News: क्या आगे होगा?
यदि ट्रूडो इस्तीफा देते हैं, तो लिबरल पार्टी के पास नया स्थायी नेता चुनने के लिए समय नहीं होगा और उन्हें अंतरिम नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ना पड़ेगा। यह कनाडा के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा। फिलहाल, ट्रूडो की कैबिनेट उनके साथ है, लेकिन पार्टी के करीब 20 सांसद खुले तौर पर उन्हें पद छोड़ने के लिए कह चुके हैं।