मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनाडा : खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर में की हिंसा

06:52 AM Nov 05, 2024 IST
सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के चित्र।

ओटावा, 4 नवंबर (एजेंसी)
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को खालिस्तानी झंडे लेकर आये प्रदर्शनकारियों ने हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ हिंसा की। ‘कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए। वीडियो में लोग एक-दूसरे पर घूंसे बरसाते और डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिंसा की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है।’ ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने हिंदू सभा मंदिर पर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की। इस घटना के कारण हिंदू सभा मंदिर और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो गई।

Advertisement

भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते ऐसे कृत्य : मोदी

नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर सकते। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने के कायरतापूर्ण प्रयास भी उतने ही भयावह हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी।’ वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम कल ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गयी हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए।’ उन्होंने कहा, हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के कदम धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं डिगेंगे।

Advertisement
Advertisement