भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा कनाडा
07:36 AM Aug 08, 2023 IST
टोरंटो (एजेंसी) : भारतीय राजनयिकों को धमकी संबंधी ऑनलाइन वीडियो जारी होने के बाद कनाडा के पब्लिक सेफ्टी (जन सुरक्षा) विभाग ने कहा है कि वह देश में सभी राजनयिक प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि देश में ‘हिंसा भड़काने' के लिये कोई जगह नहीं है। ‘पब्लिक सेफ्टी कनाडा' का यह बयान खालिस्तानी पोस्टर ऑनलाइन प्रसारित किये जाने के एक महीने के बाद आया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सहयोगी देशों कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका से कहा था कि वे चरमपंथी खालिस्तानी विचारधारा' को जगह नहीं दें, क्योंकि यह (आपसी) संबंधों के लिये ‘ठीक नहीं' है।
Advertisement
Advertisement