हरदीप निज्जर हत्याकांड कनाडा को झटका, चारों भारतीय आरोपियों को मिली जमानत
वेंकूवर, 9 जनवरी (एजेंसियां)
खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में 4 भारतीय आरोपियों की जमानत होने से कनाडा सरकार को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को निर्धारित की गयी है। इस मामले में करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह, करनप्रीत सिंह पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि जून, 2023 में कनाडा के सरी शहर में गुरुद्वारे के बाहर आतंकी हरदीप निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में चार भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट दस्तावेजों से पता चला है कि इन चारों आरोपियों को ‘स्टे ऑफ प्रोसिडिंग्स’ के तहत जमानत दी गई। 18 नवंबर, 2024 को हुई सुनवाई में आरोपी सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुए थे। कोर्ट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, फिलहाल चारों का स्टेटस ‘एन’ के रूप में दर्ज है, जो संकेत देता है कि वे इस समय कस्टडी में नहीं हैं। इसका अर्थ है कि उन्हें फिलहाल हिरासत में नहीं रखा गया है और शायद उन्हें कुछ विशेष शर्तों के तहत जमानत दी गई है।
करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करनप्रीत सिंह एडमॉन्टन में रह रहे थे। ये टेंपरेरी वीजा पर कनाडा पहुंचे थे। इनमें से कुछ के पास स्टूडेंट वीजा था, लेकिन किसी ने भी कनाडा में पढ़ाई नहीं की। उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या की साजिश का भारत पर आरोप लगाया था। इस कारण भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव बढ़ गया।