मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनाडा ने भारत से सीधी यात्री उड़ानों पर रोक बढ़ायी

06:35 AM Aug 12, 2021 IST

टोरंटो, 11 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

कनाडा ने कोविड-19 के चलते भारत से सीधी यात्री उड़ानों के आने पर प्रतिबंध 21 सितंबर तक बढ़ा दिया है। कनाडा ने अप्रैल में भारत में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर वहां से आने-जाने वाली सभी सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद से उड़ानें बहाल करने की तारीख कई बार टाली जा चुकी है।

कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलगबरा ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘कनाडा के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उनकी सुरक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।’ कनाडा परिवहन ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘कनाडा सरकार ने 21 सितंबर, 2021 तक भारत से उड़ानें निलंबित कर दी हैं। उस अवधि के दौरान भारत से कनाडा आने वाले यात्री, जो सीधे मार्ग से नहीं आ रहे हैं उन्हें यात्रा जारी रखने से पहले किसी तीसरे देश से प्रस्थान पूर्व कोविड-19 जांच रिपोर्ट लेना जरूरी होगा।’

Advertisement

इसके अनुसार, ‘जिन यात्रियों में पहले कोविड-19 की पुष्टि हुई है, उन्हें प्रस्थान से 14 से 90 दिनों के बीच कोविड-19 पुष्टि वाली जांच का प्रमाण देना होगा। कनाडा की यात्रा जारी रखने से पहले यह प्रमाण किसी तीसरे देश से होना चाहिए। कम से कम 14 दिनों तक किसी तीसरे देश में प्रवेश और ठहरना आवश्यक हो सकता है।’ हालांकि, यह प्रतिबंध मालवाहक विमानों, चिकित्सकीय सामग्री को लाने ले जाने वाले विमानों या सैन्य उड़ानों पर लागू नहीं है। उन्हें दोनों देशों के बीच सीधे आवागमन की इजाजत है। केवल सभी सीधी वाणिज्यिक और निजी यात्री उड़ानें निलंबित हैं।

Advertisement
Tags :
उड़ानोंकनाडाबढ़ायीयात्री