मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनाडा ने भारतीय राजनयिक निकाला, भारत की भी जवाबी कार्रवाई

06:50 AM Sep 20, 2023 IST
नयी दिल्ली में मंगलवार को विदेश मंत्रालय से लौटते कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके। - एएनआई

टोरंटो/नयी दिल्ली, 19 सितंबर (एजेंसी)
प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (45) की हत्या मामले में कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। इसके कुछ ही घंटे बाद, भारत ने ‘जैसे को तैसा’ की कार्रवाई करते हुए कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने तलब किया। जानकारी के मुताबिक नयी दिल्ली में कनाडाई खुफिया एजेंसी के स्टेशन प्रमुख ओलिवियर सिल्वेस्टर को पांच दिन के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया। असल में कनाडाई सरकार ने आतंकवादी की हत्या में ‘भारत सरकार के एजेंट का हाथ’ होने के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के ‘आरोपों’ की जांच के बीच यह कदम उठाया। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली की ओर से बताया गया कि ‘एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया गया है। राय ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) के प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर निज्जर की हत्या कर दी थी। इस बीच, ट्रूडो ने अपनी संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में अपने संबोधन में, ‘भारत सरकार के एजेंट की संलिप्तता के पुख्ता आरोपो’ की बात कही। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने मंगलवार को इन्हें ‘बेतुका’ और ‘बेबुनियाद’ करार दिया। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जो कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध है।’ उधर, कनाडा के प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह मुद्दा उठाया था। उधर, पीएम मोदी ने कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा जारी भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर भारत की चिंताओं से अवगत कराया था। गौर हो कि कनाडा में सिखों की आबादी 7,70,000 से अधिक है।

Advertisement

भारत को उकसाना नहीं चाहते : जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को ‘उकसाना या तनाव बढ़ाना’ नहीं चाहते हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को ‘बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है।’ ट्रूडो ने कहा, ‘हम सब कुछ स्पष्ट करने और उचित प्रक्रियाएं सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करना
चाहते हैं।’

2020 में आतंकवादी घोषित हुआ था निज्जर

भारत ने कनाडा में रह रहे निज्जर को जुलाई 2020 में कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित किया था। एनआईए ने सितंबर 2020 में देश में निज्जर की संपत्ति कुर्क की थी। इंटरपोल ने 2016 में निज्जर के खिलाफ ‘रेड कॉर्नर’ नोटिस भी जारी किया गया था। कनाडाई पुलिस ने निज्जर को 2018 में नजरबंद किया था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया।

Advertisement

Advertisement