कनाडा ने रद्द की US पर डिजिटल सर्विस टैक्स लगाने की योजना, व्यापार वार्ता फिर हुई बहाल
09:09 AM Jun 30, 2025 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ओवल ऑफिस में। रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement
टोरंटो, 30 जून (एपी)
Advertisement
US Canada trade talks: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा द्वारा अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर प्रौद्योगिरी कर (Digital Services Tax) लगाने की उसकी योजना को रद्द करने के बाद अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता बहाल हो गई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वह प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कर जारी रखने की कनाडा की योजना के कारण उसके साथ व्यापार वार्ता को निलंबित कर रहे हैं। इसे उन्होंने ‘‘अपने देश पर प्रत्यक्ष और स्पष्ट हमला'' बताया।
Advertisement
कनाडा सरकार ने कहा कि उसे व्यापार समझौते की ‘‘उम्मीद'' है इसलिए वह ‘‘डिजिटल सेवा कर को रद्द कर देगा''। कार्नी के कार्यालय ने कहा कि कार्नी और ट्रंप ने वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है।
Advertisement