पंजाबी विद्यार्थी लवप्रीत सिंह की वतन वापसी पर कनाडा ने लगाई रोक
मोहाली/चंडीगढ़, 10 जून (निस)
पिछले कई दिनों से कनाडा में से जबरन वतन वापसी का सामना कर रहे पंजाबी नौजवानों के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है। ऐसी खबर है कि एक पंजाबी विद्यार्थी लवप्रीत सिंह की वतन वापसी पर कनाडा सरकार ने रोक लगा दी है। पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस पर ख़ुशी व्यक्त की है। धालीवाल ने कहा कि उन्होंने बीते दिनों ही भारत के हाईकमिशनर (ओटावा, ओंटारियो) संजे कुमार वर्मा और कनाडा के हाई कमिश्नर (दक्षिणी पश्चिमी, दिल्ली) कैमरन मैके को पत्र लिख कर कनाडा से वापसी का सामना कर रहे इन विद्यार्थियोंं के मसले को हल करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ एक नौजवान को राहत मिली है और जब तक सभी विद्यार्थीयों का मसला हल नहीं हो जाता, वह हर तरह के प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कनाडा के पंजाबी मूल के सांसदों का भी आभार जताया जो इन विद्यार्थियोंं की सहायता के लिए आगे आए हैं। धालीवाल ने उम्मीद व्यक्त कि बाकी विद्यार्थियों का मसला भी जल्द ही हल हो जायेगा।