For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खालिस्तानी मुद्दे पर समान नहीं कनाडा और अमेरिका के आरोप : जयशंकर

06:59 AM Dec 18, 2023 IST
खालिस्तानी मुद्दे पर समान नहीं कनाडा और अमेरिका के आरोप   जयशंकर
Advertisement

बेंगलुरू, 17 दिसंबर (एजेंसी)
खालिस्तानी समर्थकों के संबंध में अमेरिका और कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों के मुद्दे पर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों मुद्दे समान नहीं हैं। बेंगलुरू में रोटरी इंस्टीट्यूट 2023 कार्यक्रम में जयशंकर ने ‘एजेंटों’ के कथित लिंक के बारे में कनाडा के आरोपों का जिक्र करते हुए जोर देकर कहा कि भारत एक जिम्मेदार देश है और अगर किसी देश को कोई चिंता है तो वह इस मामले को देखने और इनपुट साझा करने को तैयार है।
न्यूयॉर्क में एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की नाकाम साजिश के संबंध में निखिल गुप्ता पर अमेरिकी अभियोग की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जब अमेरिकियों ने यह मुद्दा उठाया, तो उन्होंने हमें कुछ विशिष्ट बातें बताईं और भारत इस पर गौर कर रहा है। जयशंकर ने कहा कि इससे पहले नवंबर में, अमेरिकी न्याय विभाग ने सिख अलगाववादी आंदोलन के एक अमेरिकी नेता और न्यूयॉर्क में एक नागरिक की हत्या की नाकाम साजिश में कथित संलिप्तता के लिए एक भारतीय नागरिक के खिलाफ अभियोग रद्द कर दिया था।
गौर हो कि जून में, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ‘भारत सरकार के एजेंटों’ की संलिप्तता का आरोप लगाया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement